VVS Laxman picks Ishant Sharma over Mohammed Siraj for WTC Final 2021| Oneindia Sports

2021-06-15 66



VVS Laxman said that the Indian team management should pick Ishant Sharma ahead of Mohammed Siraj in the World Test Championship (WTC) final against New Zealand, starting on June 18 at Ageas Bowl in Southampton. Speaking to Sports Today, VVS Laxman said: “I feel Siraj is confident after the way he performed against Australia and also against England. But the way Ishant has contributed over the years to Indian cricket is unbelievable.”

WTC के फाइनल से पहले कयासों का दौर जारी है. हर दिग्गज इस फाइनल के लिए अपनी राय दे रहे हैं. साथ ही Team India को फाइनल में कितने गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए? इस पर भी राय मशवरा दिया जा रहा है. 18 जून से ये महामुकाबला शुरू है. New Zealand ने England को हराकर टेस्ट सीरिज अपने नाम की है. 22 सालों के बाद England की टीम को हराकर इंग्लैंड में ही सीरिज जीतने का कारनामा इन्होंने किया है. खैर, इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के दिग्गज VVS Laxman ने बड़ा बयान दिया है. Laxman ने Team India को लेकर अपनी राय दी है. और कहा है कि कैसी प्लेयिंग इलेवन होनी चाहिए? टीम को लेकर VVS Laxman ने कहा कि वह 5 गेंदबाज के साथ उतरना चाहेंगे.


#VVSLaxman #TeamIndia #WTCFinal2021